महाशिवरात्रि मेला कई आकर्षण समेटे हुए है इस बार मेला में।

Dr.I C Bhagat
0

 वैष्णो देवी चार धाम का गुफा का निर्माण अंतिम चरण में 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर का मेला में महज 40 घंटे ही दिन शेष बचे हैं। मेला में हर प्रकार की दुकान सजाई जा रही है। पिछले दो दिनों में मेला में दुकानदारों की भीड़ बढ़ी है। इस साल की सिंहेश्वर  मेला में कई प्रकार के आकर्षण और मनोरंजक झुला और प्रदर्शनी आ रही है। बाबा धाम में लोगों के आस्था का केंद्र माता वैष्णो देवी की तर्ज पर बनाया गुफा जहा श्रद्धालु इस गुफा के रास्ते चारों धाम का दर्शन कर सकेंगे। जिसके लिए 15 दिनों से अनवरत गुफा बनाने का काम चल रहा है।सज कर तैयार है अपनी कला के प्रदर्शन को शोभा सम्राट 

इस बार शोभा सम्राट थियेटर भी नये कलाकारों के साथ अपनी छटा बिखेरने के लिए तैयार है। इस बाबत थियेटर के मालिक सियाराम यादव ने बताया की इस बार कई अच्छे अच्छे कलाकार आ रहे हैं। कई ऐसे प्रसिद्ध  कलाकार हैं जिसका विडियो भी काफी  तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भोजपुरी कलाकार भी  शामिल हैं। ब्रेक डांस और राम झुला भी आकर्षक रंग रूप में मारूती सर्कस मौत का कुआ की तैयारी  में जुटे मजदूर 

 मेला के झुला मालिक मो. कमरूल के अनुसार टोरा टोरा, ड्रैगन व राम झूला, ब्रेक डांस झुला, जहाज झुला, नाव झुला, सहित कई आकर्षक झुला लग रहा है। के कारण इस बार मजबूत दिल के लोग झुला का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।इस साल पहली बार आया मुबंई का रसियन झुला

वही इस साल रेसियन झुला के साथ साथ विदेशी झुला रेंजर और सोनामी झुला मुख्य आकर्षण रहेंगे। वही साथ ही बच्चों के लिए भी तरह तरह के झुलें झुला सजाए गए हैं। मेला में मेला की दुकानों के साथ साथ सरकारी स्टाल भी  लगना शुरू हो गया है। सिंहेश्वर मेला में सिनेमा सर्कस थिएटर चित्रहार, जादु, मौत का कुआ के  साथ साथ किसानों के लिए कृषि प्रदर्शनी लगाया जा रहा है। वहीं महिलाओं के लिए चूड़ी घर, डिज्नीलैंड, फर्नीचर की दुकान, बंगाल से आए बेत का सामान और कारपेट आदि की दुकान व खेल तमाशा लगने शुरू हो गए हैं। कश्मीर में वूलन कपड़ों की दुकान और मुरादाबाद की बर्तन की दुकान भी मेला में आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner