कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा के जेनरल हाई स्कूल के ऐतिहासिक खेल मैदान में मधेपुरा के युवा समाजसेवी प्रशांत भारत ने अपने पिता की स्मृति में आज स्वर्गीय दिनेश कुमार यादव उर्फ बेताल यादव एक दिवसीय मेमोरियल फुटबॉल मैच का आयोजन कराया। यह मैच मधेपुरा बनाम भागलपुर के बीच खेला गया। सर्वप्रथम स्वर्गीय बैताल यादव के तैलिय चित्र पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्री राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ राजो बाबू ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में पहले सत्र में दोनों टीम 0-0 से बराबर रही। लेकिन दूसरे सत्र में भागलपुर टीम के जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी आनंद तुड्डू ने शानदार गोल कर भागलपुर को विजेता बना दिया। पुरस्कार वितरण में पूर्व चेयरमैन मधेपुरा और मुरलीगंज डा. विशाल कुमार बबलू और स्वेत कमल बोआ यादव ने उपविजेता मधेपुरा को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। वही विजेता टीम भागलपुर को मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ राजो बाबू ने प्रदान किया। उपस्थित अतिथियों में विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, राजेश कुमार राजू, सोनी सिंह बबिता देवी, अर्चना देवी, संतोष झा, शशि झा, ध्यानी यादव, बी एन गांगुली, रितेश मोहन झा, फुटबॉल संघ सचिव मिथुन कुमार, बमबम यादव, सुधांशु यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मंच संचालक का कार्य आकाश यदुवंशी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन कोच रामकृष्ण यादव के द्वारा ज्ञापित किया गया।