अपहरण का मामला दर्ज

 अपहरण के मामले में  3 पर मामला दर्ज। 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


सिंहेश्वर थाना क्षेत्र स्थित लालपुर सरोपट्टी पंचायत के लालपुर वार्ड नंबर 02 के अनंत राजभर ने अपने पोती के अपहरण की शिकायत करते हुए स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के तीन लोगों पर अपहरण का  मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन उन्होंने लिखा है की देर रात अपने गांव से ही  श्राद्ध कर्म का भोज खाकर जब वापस लौटे तो उनकी पोती  बबीता कुमारी ( काल्पनिक नाम ) घर में नहीं थी। काफी खोजबीन पर जानकारी मिली की गांव के ही पप्पू कुमार, नीतीश कुमार और पिंकी देवी उसे घर से जबरन उठा कर ले गई है। घटना के समय उनकी पोती घर में अकेली थी। इस बाबत थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया की अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने