कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
गुरुवार को संयुक्त कृषि भवन मधेपुरा के प्रांगण में ‘‘किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा एवं उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा के वैज्ञानिकों द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक एवं फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी। किसान चौपाल में उपस्थित कृषकों एवं प्रसार कर्मियों के बीच डीएम श्री मीणा द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बुआई से लेकर कटाई तक करने पर विस्तार से परिचर्चा की गई। साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग पर बल दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा बताया गया कि मिट्टी का जांच कराते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरूप मिट्टी में उर्वरक का प्रयोग करें। इस अवसर पर समावेशी स्वीप कार्यक्रम मधेपुरा के तहत किसान बंधुओं को जागरूक करने हेतु डीएम श्री मीणा द्वारा ‘‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगें सब इस बार’’ का नारा दिया गया। इस वर्ष नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है। उनको मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ‘‘मतदान एक जिम्मेवारी, उम्र अठारह की है बारी’’ का नारा दिया गया। और उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाया।किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदान के लिए शपथ दिलाते डीएम।
इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डा. सुरेंद्र चौरसिया, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी निकिता, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई, जिला कृषि पदाधिकारी सह-परियोजना निदेशक आत्मा पुनम कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधेपुरा संजीव तांती, उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान मो. जावेद, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण राज कुमार, सहायक निदेशक शस्य प्रक्षेत्र सह-उप परियोजना निदेशक आत्मा मनोज कुमार एवं जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।