शादी में लाउडस्पीकर बजाने पर आचार संहिता का मामला दर्ज
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत में एक शादी समारोह में बज रहे लाउडस्पीकर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट सह राजस्व कर्मचारी शशि कुमार ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए बताया की बुधवार को लगभग 3 बजे के करीब क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुढ़ावे वार्ड नंबर 11 में शैलेंद्र ऋषिदेव के पुत्र ललित कुमार के यहा शादी के अवसर पर लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए सिंहेश्वर थाना में आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज कराया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है।
लाजवाब
जवाब देंहटाएं