तेज रफ्तार ने ली एक की जान, 17 घायल

Dr.I C Bhagat
0

 जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाजरत मरीज 


कोसी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


होली के रंग के में सड़क दुर्घटना ने भंग डाल दिया। थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी है । जिसमें एक हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी अनुसार सिंहेश्वर मधेपुरा पथ पर डीएल पब्लिक स्कूल के समीप दो मोटर साईकिल की आमने सामने कि टक्कर में सहरसा जिले के बैधनाथ पुर निवासी अमित कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि एक हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। अमित सिंहेश्वर से अपने घर जा रहा था इस बीच पल्सर से मधेपुरा की और से आ रहे बाइक की चपेट में आ गया । इस घटना में पल्सर सवार की स्थिति काफी दयनीय बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनो घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया जबकि एक का इलाज चल रहा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वही अलग अलग जगहों से लगभग 17 घायल का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जिसमें आनंद कुमार , रजनीश राय, सनवीर, प्रतीक कुमार, ऋतिक कुमार, शंभू कुमार, राधेश्याम, मंजीत, शिवा, ज्योतिष, दीपक , राहुल, लालो शर्मा, सुमित्रा देवी घुटिनी देवी, रामकृष्ण चौधरी का इलाज चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner