कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित शिव मंदिर के समीप स्टेट हाईवे पर सोमवार को दिन के करीब 12:30 बजे दो बाइक के आमने-सामने की टकराने पर एक बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने 112 वाहन पुलिस को घटना की सूचना दी 112 वाहन पुलिस के पदाधिकारी मुन्ना सिंह और पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा प्राइवेट वाहन से भेज दिया। जबकि मृतक बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कुमारखंड थाना पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड पहुंच कर शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई पुरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। बताया गया कि रहटा वार्ड नंबर 9 निवासी बाइक चालक मृतक अमित कुमार अपने बाइक से पीछे गांव के ही मनजीत कुमार को बैठा कर मीरगंज से ओर से घर लौट रहे थे। जैसे ही रहटा शिव मंदिर के समीप पहुंचा कि रहटा की ओर से आ रहे बुलेट बाइक के आमने-सामने के टकराने पर बाइक चालक अमित कुमार की मौत घटनास्थल ही हो गई। जबकि अमित कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठा मनजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। रहटा गांव निवासी विजय चौधरी का पुत्र बुलेट बाइक चालक अंशु राज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रहटा पंचायत के मुखिया रमेश कुमार रमन, सरपंच प्रवीण कुमार अन्य ग्रामीण मृतक अमित कुमार को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। ग्राम पंचायत के मुखिया रमेश कुमार रमन ने घटना की सूचना कुमारखंड थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार को दिया। कुमारखंड थाना के पुलिस पदाधिकारी मृतक बाइक चालक अमित कुमार के शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे कुमारखंड थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई। गंभीर रूप से दो घायल को इलाज केेेेेे लिए भेजा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलते ही आगे कार्रवाई की जाएगी। वही मृतक घटना की सूचना पर अस्पताल पहुची अमित कुमार की पत्नी मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल था।