कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जननायक कर्पूरी ठाकुर अभियंत्रण महाविद्यालय में देर शाम छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद छात्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 106 को जाम कर दिया । जाम की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि आवेदन दें सभी पर करवाई की जाएगी । छात्रों की माने तो मारपीट पूर्व के विवाद को लेकर हुई है। हालांकि इस मारपीट की घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ । लेकिन अभियंत्रण महाविद्यालय एक बार फिर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा । छात्रों का कहना है कि पिछले दिनों महाविद्यालय में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । काफी दिन बीत जाने के बाद सभी विवाद को खत्म समझ रहे थे । लेकिन देर शाम जब कुछ छात्र अभियंत्रण महाविद्यालय के सामने चाय पी रहे थे उसी वक्त दूसरे गुट के कुछ छात्र आकर बहस बाजी करने लगे और बात मारपीट तक आ गई । घटना के बाद महाविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल है । छात्रों का कहना है कि घटना स्थल पर एसपी या डीएम आएंगे तभी जाम समाप्त किया जाएगा । मालूम हो तीन साल पहले दो गुटों के विवाद में गोली चलाई गई थी। तब से आजतक हर छः माह पर इस तरह का विवाद होता आ रहा। छात्रों का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जब तक एसपी या डीएम कारवाई का भरोसा नहीं देते सभी छात्र जाम स्थल पर जमें रहेंगे । इसी बीच छात्रों ने पुलिस प्रशासन हाय हाय का नारा भी लगाया। खबर लिखें जाने तक छात्र जाम पर अड़े थें।