सदर थाना में नए थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सदर थाना मधेपुरा के नए थानाध्यक्ष के रूप में विमलेन्दु कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मी से उपचारित जान पहचान की उनके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नया थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। गौरतलब हो कि तत्कालीन थानाध्यक्ष जेपी चौधरी नेतृत्व में कई अपराधी को धर दबोचा कर जेल भेजा गया था। वही तत्कालीन थाना प्रभारी जेपी चौधरी को तबादला के बाद सुपौल भेजा गया। नए पदस्थापित थाना प्रभारी विमलेन्दु कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन और शांति बनी रहे और जरूरतमंद और पीड़ित को उनका वाजिब न्याय मिले यही उनका प्रयास रहेगा।