आगामी बीपीएससी ट्री 3.0 में डीएलएड के प्रशिक्षु 2022- 24 के छात्र -छात्रों ने परीक्षा में बैठने को लेकर सरकार से रखी मांग

Dr.I C Bhagat
0

 

शिक्षक भर्ती परीक्षा-3.0 में सम्मिलित कराने की मांग करते 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


 डीएलएड, बीएड सत्र 2022-2024 के अध्ययनरत प्रशिक्षु एवं अंतिम वर्ष की परीक्षा दिनांक 27/05/2024 से 30/05/2024 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्धारित तिथि से हो जाना तय है। बताया गया की सभी प्रशिक्षु का परीक्षाफल भी जून माह के अंत तक आ जाना तय है। ज्ञात हो कि हम सभी प्रशिक्षुओं को बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा जो पूर्व निर्धारित तिथि 24/08/2024 को कराये जाने पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा हम सभी प्रशिक्षुओं को भी शिक्षक भर्ती परीक्षा-3.0 में सम्मिलित कराने का बात कहा गया जिससे सभी करीबन एक लाख से अधिक डीएलएड, बीएड सत्र 2022-2024 के अध्ययनरत प्रशिक्षु काफी उत्साहित थे। बीते कुछ 4-5 दिनों से समाचार पत्रों, सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर शिक्षक भर्ती परीक्षा- 3.0 को मार्च 2024 में हीं कराये जाने की बात कही। जिससे 2022-2024 सत्र के सभी डीएलएड/ बीएड प्रशिक्षु परीक्षा से वंचित रह जाऐंगे। इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना हम सभी प्रशिक्षुओं का अधिकार है। हम सभी डीएलएड, बीएड सत्र 2022-2024 के अध्ययनरत प्रशिक्षुओं को शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 को बीपीएससी द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि- 24/08/2024 में करा कर शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाए। वही मौके पर मौजूद नीरज कुमार, विक्रम आदित्य, सोनू कुमार, मनीष, हरिओम, दीक्षा वर्मा, निशा कुमारी, निभा कुमारी, पायल, भारती, अंजली सरिता, काजल, गुलनाज एवं अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner