श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण के तहत अप्रवासी भारतीय के जन्मदिवस पर किया पौधारोपण।

Dr.I C Bhagat
0

 शिव गायत्री ऋषि कुटीर में पौधा लगाते अप्रवासी भारतीय निशि टेकरीवाल 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


प्रखंड क्षेत्र में सिंहेश्वर के श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के शिव गायत्री ऋषि कुटीर में फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण के तहत अप्रवासी भारतीय केलिफोर्निया निवासी निशि टेकरीवाल के साथ-साथ फाउंडेशन के जिला प्रबंधक शशिभूषण कुमार, रमेश गुप्ता के जन्मदिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर निशि टेकरीवाल ने कहा फाउंडेशन के द्वारा किसी किसी शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण करना सच में सामुहिक यज्ञ की शुरुआत कही जा सकती है।फाउंडेशन मेरे जन्मदिवस पर पौधारोपण का आयोजन कर इस  दिन को यादगार बना दिया।फाउंडेशन के इस महान कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा करती हूं। साथ ही अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए अपील करती हूं। वृक्षारोपण करते समाजसेवी इं शिव प्रसाद टेकरीवाल 

प्रसिद्ध समाज सेवी सह  सेवा निवृत्त ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल ने कहा भावी पीढ़ी को बचाने के लिए हर इंसान को इससे प्रेरणा लेकर किसी भी शुभ अवसर पर पौधारोपण जरुर करना चाहिए। पौधारोपण के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आने वाली पीढ़ी को बचाना है तो हर व्यक्ति को पौधा लगाना होगा। जन्मदिन पर पौधारोपण करते फाउंडेशन के सदस्य 

वही  श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संरक्षक सह वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष सह राम जानकी निमार्ण समिति के कोषाध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका ने कहा वृक्षारोपण से मानव जीवन के लिए कई फायदे मिलते हैं। वर्षा समय पर हो, मिट्टी का कटाव रोका जा सके, प्रदूषण की मात्रा घटे, बाढ़ न आए, अकाल न पड़े आदि मुसीबतों से भी पौधारोपण ही हमें बचाते हैं। हमारी जरूरतों को पूरा करते हैं। लकड़ी, कागज़, फर्नीचर, दवाइयां सभी के लिए हम वनों पर निर्भर हैं। पौधारोपण भूमि को बंजर होने से रोकते हैं और प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं।वही सचिदानंद चौधरी ने कहा वृक्षारोपण से हमें सांस लेने के लिए ताजी हवा, पक्षियों और जानवरों के लिए आश्रय प्रदान करते हैं । वे हमें कई औषधीय और आध्यात्मिक गुणों के साथ-साथ विभिन्न प्रयोजनों में  सहायता प्रदान करते हैं।फाउंडेशन के वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण करते राजेश रंजन 

राजेश कुमार रंजन के कहा की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया ही प्रदान नही करते हैं। मानव जीवन का आधार बनता है। मौके पर नीलिमा टेकरीवाल, अतुल टेकरीवाल, रुपेश कुमार,  रामविलास मोदी, विष्णु शर्मा, फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य  रक्त प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, मनीष मोदी, आशीष कुमार, सत्यार्थी कुमार, बिट्टू चौरसिया, गौरव कुमार झा, अशोक कुमार, आनंद कुमार, मणि सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner