कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
”आत्मा“ योजनान्तर्गत संविदा आधारित पदों पर चयनित अभ्यर्थियों क्रमशः प्रखंड तकनीकी प्रबंधक का 8 एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक का 22 कुल 30 व्यक्तियों को जिला स्तर पर नियोजन पत्र वितरण किये जाने के आलोक में आज मंगलवार को उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष चयन समिति अवधेश कुमार आनंद मधेपुरा के द्वारा समाहरणालय मधेपुरा के एनआईसी भवन में उपस्थित 4 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं 8 सहायक तकनीकी प्रबंधक के बीच नियोजन पत्र वितरण किया गया। जिसमें संतोष कुमार पंडित, देवकी रानी, प्रेम जीत कुमार एवं गिरीश नंदन 4 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पद के लिये एवं अंकित कुमार पासवान, वंदना कुमारी, रूपेश कुमार एवं आयुष सौरभ सहित कुल 08 सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के लिये नियोजन पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, मधेपुरा, पुनम कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार, सहायक निदेशक उद्यान मो. जावेद, एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा मनोज कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष कुमार ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में ”आत्मा“ के सभी कर्मियों ने भाग लिया।