समिक्षा बैठक में मनरेगा मजदूरों को 43 लाख के जगह 35 लाख कार्य दिवस ही मिला। मार्च तक पुरा करने का निर्देश।

Dr.I C Bhagat
0

 

झल्लू बाबू सभागार में समिझा बैठक करते डीडीसी


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार मधेपुरा में वन, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, जल संसाधन, योजना, लोहिया स्वच्छ अभियान, हर खेत तक सिंचाई पानी, आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक डीडीसी अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में बताया गया कि मानव दिवस सृजन 43 लाख के विरूद्ध मधेपुरा में 35 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है। जिसपर डीडीसी महोदय द्वारा 31 मार्च तक शत-प्रतिशत मानव सृजन करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मधेपुरा जिला में 94. 69 प्रतिशत आधार सीडिंग करा लिया गया है। शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने हेतु सभी पीओ को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पीओ एवं जेई को हर महीने 15 योजनाओं का एरिया आफिसर एप्प से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों में 64 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसपर डीडीसी महोदय द्वारा मार्च तक सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। मनरेगा, शिक्षा विभाग से कुल 1361 मीटर स्कूल चाहर दीवारी निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं उससे पूर्व की 99787 योजनाओं में से 93345 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है। जो कि 93.54 प्रतिशत है, शेष बचे 6442 योजनाओं को मार्च से पहले पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में डीडीसी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन-जिन पंचायत में डब्ल्यूपीयू का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। वहां अविलंब कार्य प्रारंभ किया जाय। साथ ही सभी निर्माणाधीन डब्ल्यूपीयू को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण एवं प्लास्टिक संग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner