लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करवाते लोग
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए डीएम के निर्देश पर आदर्श थाना परिसर सिंहेश्वर में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने 14 लोगों का 16 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक अनुज्ञप्ति धारक के लिए शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। जिसके लिए सभी लोगों को नोटिस भेजा गया है । जिसमे केवल 14 लोगों ने उपस्थित होकर 16 शस्त्रों का सत्यापन कराया है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए लाइसेंसी हथियार रखने वाले लाइसेंस धारी का सत्यापन कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शस्त्र अथवा अनुज्ञप्ति में त्रुटि पाए जाने पर अनुज्ञप्ति रद करने के लिए प्रस्ताव वरीय पदाधिकारी को भेजे जाएंगे।