गैगवार में लगी गोली से घायल की गोली को जेएनकेटी के चिकित्सक ने सफल आपरेशन कर निकाला

Dr.I C Bhagat
0

 जेएनकेटी में गोली निकालने के लिए आपरेशन करते चिकित्सक 


कोशी तक/शंकरपुर मधेपुरा 


शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरा कवियाही पंचायत के कवियाही गांव में अपराधियों की गोलीबारी  एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरा को बंदूक के कुंडा से सिर पर मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार संध्या करीब 5 बजे के बीच में कवियाही गांव निवासी बीरबल यादव के घर पर कवियाही गांव के ही संजीत दास और चंद्र किशोर दास सहित अन्य अपराधियों ने बीरबल यादव के ऊपर गोली चला दी। गोली बीरबल के बाह में गोली लग गयी। गोली चलने की आवाज सुनते ही बीरबल के बहनोई बिनोद यादव ने गोली फायर करने वाले अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया। वहीं विनोद यादव के सिर पर हथियार के बट से हमला कर दिया। विनोद ने एक अपराधी को पकड़ लिया। जो कवियाही निवासी दिनेश दास के पुत्र संजीत दास है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही कवियाही गांव पहुंचकर संजीत दास को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर ले गई। सफल आपरेशन के बाद गोली दिखाते चिकित्सक 

जेएनकेटी में निकाला गया गोली।

गोली से घायल बिरबल यादव का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बाबत  आपातकालीन प्रभारी डा. प्रिय रंजन भास्कर ने बताया की पीएचसी शंकरपुर से रेफर 32 वर्षिय मरीज बीरबल यादव के दाये हाथ के केहूनी में गोली लगी था। जिसका सफल ऑपरेशन आपातकालीन प्रभारी डा. प्रिय रंजन भास्कर के देखरेख में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार, डा. प्रवीण, डा. वीरेंद्र कुमार, ओटी असिस्टेंट दिवाकर कुमार, जीएनएम प्रीति कुमारी सहयोगी मो. सुल्तान के द्वारा सफल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई जा सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner