कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर प्रखंड के दुलार पिपराही पंचायत के मुखिया पप्पू यादव के पुत्र पर अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई। जानकारी के अनुसार मुखिया पुत्र प्रिंस प्रकाश ने गमहरिया थाना में आवेदन देकर बताया कि बुधवार की रात को कमरगामा से भोज खाकर अपनी कार टियागो से वापस अपने घर आ रहा था। पिपराही दुर्गा मंदिर के समीप कलवट के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी ओवरटेक करते हुए आगे से रोक लिया। बाइक के पीछे बैठे एक अपराधी ने कार के आगे पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि दो गोली कार के शीशा को छेद करते हुए ड्राइवर सीट को फाड़ते हुए आर पार हो गया। मुखिया पुत्र प्रिंस प्रकाश ने अपनी सुझ बुझ से कार का गेट खोलकर भागने में कामयाब रहा। उपर वाले का शुक्र यह रहा कि इस घटना में कोई अप्रिय दुर्घटना नहीं हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।