मांग नही माने जाने पर 23 फरवरी को आईसीटी इंस्ट्रक्टर करेंगे चक्का जाम।

Dr.I C Bhagat
0

 शिक्षा निदेशक के पत्र के विरोध में आईसीटी इंस्ट्रक्टर जिला संघ की बैठक 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


आज 21 फरवरी को आईसीटी इंस्ट्रक्टर जिला संघ मधेपुरा में  जिलाध्यक्ष चंद्रमणि कुमार के अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया की सरकार सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर के साथ अत्याचार किया जा रहा है। हम लोगों को अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश अनुसार विभिन्न एजेंसियों के द्वारा 5 से 6 वर्ष के अनुबंध के लिए की गई थी। लेकिन जबकि पिछले दिनों 10 फरवरी 2024 को माध्यमिक  शिक्षा निर्देशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर को हटाने का निर्देश दिया गया। जबकि विभिन्न एजेंसियों के द्वारा बताया गया की हमलोग को छ साल के लिए किया गया है। आप लोग को किसी प्रकार का दिक्कत नही होगा। लेकिन सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा तुगलकी फरमान निकाल दिया गया। विगत दिनों हमलोग के द्वारा पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मुद्दे को विधानसभा में एआईएमएम के विधायक अख्तरूल इमाम के द्वारा आईसीटी इंस्ट्रक्टर का मामला भी उठाया गया। उनके द्वारा कहा गया की आईसीटी इंस्ट्रक्टर को हटाने को चिट्ठी निरस्त की जाए।आईसीटी इंस्ट्रक्टर संघ ने बताया की विभाग द्वारा इस फरमान के द्वारा  31 मार्च 2024 के बाद सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर के सामने भुखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो जाएगी। वैसे भी बहाली से लेकर अब तक हम सभी का भुगतान नहीं किया गया है। यदि सरकार का तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया गया तो जिले के आईसीटी इंस्ट्रक्टर के द्वारा मधेपुरा जिले में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही सभी स्कूलों के लैब का संचालन अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। सरकार हमारी मांगे पूरी करे, हम सभी के भविष्य को देखते हुए हमारा समायोजन बिहार सरकार के कर्मी के रूप में  किया जाए। नही तो इसके बाद एक साथ पूरे बिहार में 23 फरवरी को चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव प्रभाष कुमार, महासचिव अंका कुमारी, तृप्ति कुमारी, भारती कुमारी, सुमित कुमार, माधवानंद, मनोज कुमार, अमर सेन, संदीप कुमार, गौतम कुमार, मुकेश कुमार, मोहम्मद कुर्बान, कृष्णा कुमार, निशा भारती, स्नेहा कुमारी, रूबी कुमारी, सौरभ कुमार, धीरज कुमार, आशुतोष कुमार, नीतू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner