नायडू मेडिकेयर सेंटर का भव्य उद्घाटन। एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधा

Dr.I C Bhagat
0

 

नायडू मेडिकेयर सेंटर का उद्घाटन करते अतिथि 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


बुधवार को शहर के पश्चिमी बायपास रोड नियर न्यू बस स्टैंड से उत्तर नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेन्टर का नए भवन में भव्य  उद्घाटन किया गया। नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन अवसर पर विधिवत पूजा पाठ कर जिसका उद्घाटन आईएमए पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार मंडल, लॉर्ड बुद्धा हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि यह अस्पताल कोसी सहित सीमांचल क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाला है। यहां रिसर्च सेंटर में विशेषज्ञों के होने से उसका लाभ मरीजों को मिलेगा। हॉस्पिटल के निदेशक चन्द्र शेखर ने बताया कि हास्पीटल में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। हास्पीटल में अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा ओपीडी, ट्रामा सेंटर, आइसीयू, एनआइसीयू, हड्डी रोग, बाल रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलाजी, गुर्दा रोग, कार्डियोलोजी, वेंटिलेटर, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूती रोग, नेत्र रोग, चर्म व गुप्त रोग, मानसिक रोग, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोलोजी, पैथोलॉजी, ईसीजी की सुविधा के साथ मरीजों बेहतर इलाज होगा। वही 24 घंटे की इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। मरीजों के इलाज के साथ साथ उनका बेहतर देखभाल की बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही एक ही छत के नीचे मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मिल सकेगी। इस अस्पताल का उद्देश्य न केवल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मुहैया कराना है बल्कि गरीबों  के लिए  सस्ता इलाज की  सुविधा उपलब्ध होगा। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नायडू कुमारी ने कहा कि मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज करने का प्रयास कर रहे हैं। अस्पताल में सभी तरह के जांच के साथ ऑपरेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। डॉ. नायडू ने कहा कि पहले इस  तरह के अत्याधुनिक उपकरण केवल बड़े बड़े शहरों में ही उपलब्ध रहता था। जो कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए काफी खर्चीला व परेशानी वाला साबित हो रहा था। अब इस क्षेत्र के लोगों को इलाज हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मौके डॉ. सीताराम यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. एसएन यादव, डॉ. आरके पप्पू, डॉ. पी टुट्टी, डॉ. आनन्द भगत, डॉ. रंजना भगत, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. अमित कुमार आनन्द आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner