आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 100 का उद्घाटन करती मुखिया नर्मदा देवी
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
प्रखंड स्थित इटहरी गहुमनी पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मॉडल आंगन बाड़ी केंद्र संख्या 100 का उद्घाटन मनरेगा पीओ रजनीश कुमार, कनीय अभियंता मुकेश कुमार भारती, महिला बाल विकास पर्यवेक्षिका रजनी सिंह की उपस्थिति में पंचायत की मुखिया नर्मदा देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुखिया ने कहा कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से स्कूल पूर्व शिक्षा एवं पोषण देना है। साथ ही 0-6 वर्ष के बच्चे गर्भवती एवं धात्री माताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। इसके अंतर्गत बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास विभिन्न गतिविधियों यथा विद्यालय पूर्व शिक्षा, पोषण स्थिति की माप, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा द्वारा किया जाता है। इस दौरान सेविका अरहुल कुमारी, सहायिका सीता देवी , नीतीश कुमार, शीत कुमार, हरे राम रजक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।