हथियार का भय दिखाकर लूट लिए 34 हजार 5 सौ 73 रूपया

Dr.I C Bhagat
0

 34 हजार 573 की हथियार के बल पर लूट 


कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा 


थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत स्थित कटैया वार्ड नंबर 6 से लॉन का रूपया लेकर वापस लौट रहे क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण कट्टू लिमिटेड सिंहेश्वर शाखा के प्रबंधक से हथियार से लैस तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 34 हजार 573 रूपया लूट लिया। इस बाबत पीड़ित प्रबंधक पूर्णियां जिले के केनगर थाना क्षेत्र स्थित चंपानगर निवासी गौतम कुमार ने बताया कि वे कटैया से अपने साथी पंकज के साथ अलग अलग बाइक से कलेक्शन करने गए थे। जब रूपया लेकर वापस आ रहे थे तो इस बीच एक साथी आगे बढ़ गया। जैसे ही कुछ आगे निकले की एक नीले रंग के अपाचे पर सवार तीन युवक ने रुकने का इशारा किया और बाइक रोकते ही तीनों अपराधी ने हथियार दिखाकर 34 हजार 573 रूपया डिक्की से निकाल लिया और बाइक का चाभी फेंककर जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया । थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है जांच कर करवाई की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner