कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने ऐसे बकायादारों पर कारवाई शुरू कर दी है। जिनके ऊपर 50 हजार रुपए से अधिक का बकाया है। बुधवार को ऐसे 20 दुकानदारों पर कारवाई करते हुए दुकान सील करने का काम किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने निर्देश पर कारवाई करते हुए दंडाधिकारी सह सीओ मोना गुप्ता ने सभी दुकानदार को कहा की जिनके पास बकाया है जल्द जमा करें नहीं तो वरीय अधिकारी का निर्देश की उनके ऊपर करवाई की जायेगी। मालूम हो कि इसी महीने न्यास के अध्यक्ष के निर्देश पर मंदिर न्यास समिति के सचिव धीरज कुमार सिन्हा ने सभी दुकानदार को नोटिस जारी कर देकर जल्द से जल्द मेला अवधि का राशि मेला संवेदक को और न्यास का बकाया राशि न्यास के कार्यालय में जमा करने को कहा था। समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा कारवाई शुरू की गई है। न्यास समिति के अंतर्गत दुकानों को सील करते
बुधवार को देवनारायण साह होटल, रविंद्र यादव रेडिमेड, प्रमोद जायसवाल जूता चप्पल, पवन मंडल, नवल भगत मनिहारा, अशोक साह बक्सा दुकान साहित 20 दुकानदार पर कारवाई की गई । इस दौरान सीओ के अलावा एसआई रामदयाल सिंह, न्यास के प्रबंधक अभिषेक आनंद, बाल किशोर यादव, सचेन यादव , श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।