अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सेलिब्रेशन एंड प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन का आयोजन हुआ।

Dr.I C Bhagat
0


अभियंत्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सेलिब्रेशन एंड प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन का कार्यक्रम आयोजित।


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


 बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सेलिब्रेशन एंड प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सीभी रमण विज्ञान जांच का आयोजन किया गया। जैसा कि हर साल होता है, इस बार भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी को बीपी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा में किया गया। इस दिन स्टूडेंट्स और फैकल्टी द्वारा सर सीवी. रमन की जीवनी को याद किया गया। आयोजन की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर समारोह नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार जयसवाल, सभी विभागाध्यक्ष, अन्य प्राध्यापकगण एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. नरेश कुमार के द्वारा दीप प्रज़्ज़वलन के साथ हुआ। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के शीर्ष छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

जिसमें वर्ग अष्टम के छात्र प्रणव कुमार, कुणाल उज्ज्वल, अनिलोक कुमार, परमीत प्रियांशु, सौरभ यादव, संदीप प्रताप, सतीश कुमार, आर्यन कुमार एवं नवम वर्ग के छात्र-छात्रा नेहाल कुमार, संभव कश्यप, अभिजीत आनंद, सौरभ यादव, राजन कुमार, पियुष भारती, स्वाती सागर एवं सौरभ कुमार बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रेक्षागृह में उपस्थित हुए। यह समारोह बिहार के प्रौद्योगिकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग, सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है। जो हर इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया जाता है। प्राचार्य ने स्कूली छात्रों और उनके माता-पिता को विज्ञान और गणित में रूचि बनाने के लिए कहा है। ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। मुख्य अतिथि प्रो. नरेश कुमार, बीएनएमयू ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भाषण दिया। डा.सोभनाथ राय ने सर सीवी. रमन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। नोडल इंचार्ज ने बताया कि इस बार हम विज्ञान सप्ताह मना रहे हैं। और यह 3 मार्च तक चलेगा। प्रो. प्रिति चौधरी, डॉ शकीला कुमारी और डा. नेहा शिवहरे ने भी विज्ञान दिवस पर भाषण और प्रस्तुति दी और छात्रों को प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner