फर्जी लूट कांड का सफल उद्भेदन लूट के समान के साथ डिलीवरी बाय और 4 को किया गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0
फर्जी लूट कांड में गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी मधेपुरा की टीम 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


शंकरपुर थाना के अंतर्गत ई कार्ड के डिलेवरी बॉय मिथलेश कुमार के साथ कथित एक लूट की घटना में मधेपुरा पुलिस को सफलता हाथ लगी। इस संदर्भ में मधेपुरा  एसपी संदीप सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया की शंकरपुर थाना में डिलेवरी बॉय सिंहेश्वर प्रखंड के पटोरी वार्ड नंबर 13 निवासी सदानंद पंडित के पुत्र मिथलेश कुमार के द्वारा दो अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध शंकरपुर थाना में 8 जनवरी को कांड संख्या 6/24 धारा 392 भादवि दर्ज कराया गया था। इस कांड का लगातार अनुश्रवण पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा किया जा रहा था। कांड में लूटी गई मोबाईल के आधार पर तकनीकी अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि लूटी गई मोबाईल में सिंहेश्वर  प्रखंड के लालपुर नोनियारी टोला वार्ड नंबर 6 निवासी रामानंद सिंह उर्फ राम नंदन सिंह थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा नाम के व्यक्ति का सीम उपयोग हो रहा है। तत्पश्चात् एएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। तथा टीम के द्वारा राजेश कुमार को उसके घर से लूटी गई मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। राजेश कुमार के गिरफ्तारी से स्पष्ट हुआ कि राजेश कुमार कांड के वादी मिथलेश कुमार का दोस्त है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार के निशानदेही पर कांड में लूटी गई एक काला रंग का गोल गाला बिना कॉलर का फुल टी-शर्ट, एक जोड़ा काला उजला रंग का हाफ मोजा, एक एंड्रॉयड मोबाईल के साथ लालपुर वार्ड नंबर 5 निवासी नरेश यादव का पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।छापामारी में अपराधियों के घर से बरामद फर्जी लूट का समान 

 गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार के निशानदेही पर सिंहेश्वर  प्रखंड के ही पटोरी पंचायत के कुम्हार टोला वार्ड नंबर 13 निवासी मनोहर पंडित का पुत्र रामचंद्र कुमार को लूट के एक लाल छींटदार रंग का कैरी बैग, एक जोड़ा काला रंग का जूता, एक काला रंग का गला में पहनने वाला मोती, एक काला रंग का ब्रासलेट, 02 बेल्ट, हरा छींटदार रंग का एक कुर्ती, एक पैजामा, एक दुपट्टा, एक लाल ब्लाउज का कपड़ा, एक चुनरी, एक लाल रंग का साड़ी, एक कुर्ती, एक छींटदार रंग का पैजामा, एक स्टैंड, दो लोहे का रड, एक कला रंग का मोबाईल कवर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामचन्द्र कुमार के निशानदेही पर कांड के वादी मिथलेश कुमार  को कांड में लूटी गई एक विवो कंपनी का मोबाईल, एक लाल रंग का लहंगा का कपड़ा, एक जोड़ा काला रंग का जूता के साथ गिरफ्तार किया गया है। कांड के वादी मिथलेश कुमार के द्वारा कंपनी के सामानों को गबन करने के मंशा से साजिश रचकर झूठा व मनगढ़ंत आरोप लगाकर कांड अंकित कराया था। इस कांड का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है तथा लूटी गई लगभग सभी सामनों को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा घटना के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। छापेमारी टीम में शामिल सदस्य थानाध्यक्ष शंकरपुर रौशन कुमार, सिपाही तारा कांत झा, विजय कुमार मांझी तथा थाना का चौकीदार शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner