कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
महामना भूपेंद्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे। उनके विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. बीएस. झा ने कही। वे गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल जन्मोत्सव समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक परिसर अवस्थित दीक्षा स्थल पर किया गया। कुलपति श्री झा ने कहा कि मधेपुरा समाजवाद एवं सामाजिक न्याय का की धरती है। उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें इस महान धरती पर महामना भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर विश्वविद्यालय की सेवा का अवसर मिला है। इसके लिए वे महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं। कुलपति ने कहा कि वे सभी कार्य नियम-परिनियम के अनुरूप समयबद्ध रूप में करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। भुपेंद्र बाबु की जयंती समारोह में शामिल
इसमें सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। सबों को मिलकर इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है और सरकार एवं समाज की अपेक्षाओं को पूरा करना है। कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू ने सामंती जमींदार परिवार में जन्म लिया था। इसके बावजूद उन्होंने समाजवाद एवं सामाजिक न्याय के लिए काम किया। वे हमेशा सदन से लेकर सड़क तक आम लोगों की आवाज को बुलंद करते रहे। कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू सभी लोगों के साथ समानता का व्यवहार करते थे और विरोधी विचारों का भी सम्मान करते थे। वे जाति नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते थे। डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार ने कहा कि हम सबों को मिलकर भूपेंद्र बाबू के विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। डा. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भूपेन्द्र बाबू मनसा, वाचा एवं कर्मना समाजवादी थें। वे अपने विरोधियों का भी सम्मान करते थे। पूर्व प्रधानाचार्य सह पूर्व सिंडिकेट सदस्य डा. परमानंद यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाना ही भूपेन्द्र बाबू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपकुलसचिव स्थापना डा. सुधांशु शेखर ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति ने महामना भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुलानुशासक डॉ. बीएन. विवेका ने अपनी स्वरचित कविता 'बीएनएमयू जय हो, जय हो' प्रस्तुत किया। स्वागत गान प्रस्तुत करती संगीत विभागाध्यक्ष रीता कुमारी की टीम
पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में गीत स्वागत गान एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। जिसमें सुगंधा सरगम, सुनीत साना, संतोष राजा, सुष्मिता भारती, किम्मी प्रिया, नीतेश कुमार, कृष्णा कुमार, सपना कुमारी, गौरी कुमारी शामिल थी। इस अवसर पर मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. आरके. मल्लिक, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजूम, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. प्रज्ञा प्रसाद, डॉ. अमोल राय, डॉ. रामभजन मंडल, डॉ. उषा सिन्हा, प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, सीनेटर डॉ. रंजन यादव, शोधार्थी डॉ. माधव कुमार, सौरभ कुमार चौहान, सारंग तनय, सोनू कुमार, राहुल पासवान आदि उपस्थित थे।