कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा पुलिस के द्वारा अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसपी संदीप कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया की जनवरी माह के अंतिम दिन को शंकरपुर थाना के द्वारा रात्रि गश्ती के कम में शंकरपुर बाजार से मोरकाही जाने वाली सड़क पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। जब गश्ती टीम स्कॉर्पियो गाड़ी के पास पहुंची तो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो व्यक्ति कुहासा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। किन्तु तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ में आए तीनों व्यक्तियों से कराई से पुछताछ के बाद अपना नाम पता क्रमश परमानंदपुर वार्ड नंबर 4 निवासी बिंदेश्वरी साह का पुत्र राजेश कुमार और ललन कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार और राज नारायण साह का पुत्र दिलखुश कुमार थाना-श्रीनगर जिला-मधेपुरा बताया गया। जब भागने का कारण पूछा गया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि गाड़ी में हथियार है। जिसके कारण भाग रहे थे। जब गश्ती टीम के द्वारा विधिवत स्कॉर्पियो नंबर बीआर 11 पीए 8740 का तलाशी लिया गया तो स्कॉर्पियो गाड़ी से एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था। तथा भागे हुए व्यक्तियों में से किसी एक व्यक्ति का एक एंड्रॉइड मोबाईल बरामद हुआ। जब प्रिंस कुमार एवं राजेश कुमार का तलाशी लिया गया तो प्रिंस कुमार के पास से एक आइटेल कंपनी का छोटा मोबाईल तथा राजेश कुमार के पास से आइटेल कंपनी का छोटा मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये तीनों व्यक्तियों से बरामद हथियार एवं कारतूस के बारे में पूछताछ किया गया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वे लोग शंकरपुर वार्ड नंबर 13 निवासी स्व. सरयुग साह के पुत्र पांडव कुमार का हत्या करने के उद्देश्य से आये थे। क्योंकि पांडव कुमार का कल्पना कुमारी (काल्पनिक नाम) से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अभियुक्तों के पास से बरामद आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के संदर्भ में 1 फरवरी को शंकरपुर थाना कांड संख्या-18/24 धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। हालांकि पुलिस के तत्परता के कारण हत्या जैसे गंभीर कांड को रोकने में कामयाबी मिली है। मौके पर थानाध्यक्ष शंकरपुर रौशन कुमार, सिपाही तारा कांत झा, विजय कुमार मांझी, गृहरक्षक उमेश कुमार, सिकेन्द्र प्रसाद यादव, चौकीदार मो. कलीम मौजूद थे।