कोशी तक/ उदाकिशुनगंज मधेपुरा
उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बुढ़वा ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर राम जी बासा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। जिन्हें जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान गोरपार शहजादपुर निवासी सुमित कुमार 22 वर्ष, बैजनाथपुर बुधमा वार्ड 6 निवासी सुभाष राम, और उसका 11 वर्षिय पुत्र और संजय राम की 10 वर्षिय बेटी के रूप में हुई है। वही घायल गोरपार शहजादपुर निवासी सोनू कुमार 25 वर्ष और रिशु कुमार 10 वर्ष को जेएनकेटी सिंहेश्वर मधेपुरा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे सुभाष राम अपने बेटा- बेटी और संजय राम के पुत्र को लेकर एक बाइक से बुधमा गांव में आयोजित रामधुनि अष्टयाम देखकर बैजनाथपुर गोरपार लौट रहा था। बैजनाथपुर राम जी बासा के पास विपरीत दिशा से आ रहे गोरपार शहजादपुर निवासी सुमित कुमार की बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार सभी 6 लोग खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोग सभी घायलों को उठाकर उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले आए। वहां डॉ. एके मिश्रा ने सुमित कुमार, सुभाष राम, सुभाष राम की बेटी और संजय राम के पुत्र को मृत घोषित कर दिया।वहीं गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार और सुभाष राम के दूसरे पुत्र रिशु कुमार को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष राघव शरण, नवीन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रुपेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।