कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
चुनाव को लेकर कोशी क्षेत्र में स्थानांतरण के बाद जिले के विभिन्न थाना में पुलिस पदाधिकारी और पीटीसी की तैनाती की गई है। जिसमें मधेपुरा थाना में दरोगा जफर इकबाल, दरोगा प्रतिभा कुमारी, एससी-एसटी थाना में पीटीसी अरविंद कुमार सिंह, महिला थाना पीटीसी राकेश कुमार, वही पीटीसी तमजीद अहमद खां को सअनि प्रथम, शाखा रक्षित कार्यालय में तथा घैलाढ ओपी में दरोगा श्याम देव प्रसाद, पीटीसी मनोज कुमार साह, सिंहेश्वर थाना में दरोगा शशी भूषण शर्मा, थाना उदाकिशुनगंज मे दरोगा संजय कुमार दास, दरोगा जिउत राम, पीटीसी सुबोध रजक और राहुल कुमार, थाना बिहारीगंज में दरोगा धर्मेंद्र कुमार सिंह, दरोगा लुटन राम, आरार ओपी दरोगा युगल किशोर राय, दरोगा रूपचंद उरांव, पीटीसी राकेश कुमार, थाना शंकरपुर दरोगा श्याम देव यादव, पीटीसी उत्तम कुमार मंडल और मिथलेश कुमार गुप्ता, थाना कुमारखंड दरोगा जलधर यादव, थाना गम्हारिया दरोगा मनोज कुमार सिंह -2, थाना श्रीनगर दरोगा घनश्याम प्रसाद, पीटीसी दिलीप कुमार मधुकर पासवान, भर्राही ओपी दरोगा जनार्दन कुमार, थाना चौसा में दरोगा शैलेंद्र कुमार रंजन, थाना पुरैनी में दरोगा विशुनदेव प्रसाद, तथा लोक शिकायत निवारण कोषांक/ जन शिकायत कोषांक में पीटीसी अश्वनी कुमार को एसपी मधेपुरा ने 24 घंटा के अंदर नव पदस्थापित जगह पर योगदान लेने का निर्देश दिया गया है।