योग शिविर का उद्घाटन करते अतिथि।
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के बैहरारी वार्ड नंबर 2 मे स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर मे गुरुवार को तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन हरिद्वार से आये युवा भारत मुख्य केन्द्रीय प्रभारी योग गुरु स्वामी संकल्प देव महाराज विजय कुमार यादव, युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी, जनार्दन यादव, गणेश यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य केन्द्रीय प्रभारी संक्लप देव महाराज ने योग पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाग दौड़ भरे जीवन में लोग अपने अनमोल जीवन के प्रति ध्यान नहीं देते है। जिससे लोग तरह तरह की बीमारियां से ग्रसित हो रहे हैं। लोगों को अपने अनमोल जीवन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए लोग समय निकालकर प्रतिदिन योग करे। ताकि वे स्वस्थ रह सके। इस दौरान उन्होंने योग प्राणायाम, मस्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, बाह्य अग्नि सार, उज्जयिनी भ्रामरी, उद गीत समेत कई तरह का योग कराया गया। वही युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि योग बाहर एवं भीतर के नेत्रों को खोलने वाली अध्यात्मिक विद्या है। योग के द्वारा मनुष्य स्वयं मे अपने आप मे अनुशासन पैदा करता है। एवं अपने सामाजिक व्यवहार को नियंत्रित करता है। अपने आचरण द्वारा स्वस्थ समाज की रचना की ओर प्रेरित होता है। वही धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन करते हुए राज्य प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि योग का नियमित अभ्यास करने से शरीर के तनाव, मानसिक रोग का समाधान स्वतः हो जाता है। मौके पर मनोज सरदार, गजेन्द्र यादव, शिवेंद्र साह, बिनोद जयसवाल, जसेन्द्र सरदार, भुपेन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, योगेश कुमार, विवेक कुमार, रोशन कुमार, कुन्दन कुमार, हरिलाल सरदार सहित सैकड़ों कि संख्या मे लोग उपस्थित थे।