कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर गम्हरिया रोड में कटैया आयुष बायो फ्यूल पंप के समीप सिंहेश्वर से सुपौल की तरफ जा रहे बुलेट और सड़क पार कर रहे प्लेटिना बाइक में जोरदार टक्कर में बुलेट सवार बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल मधेपुरा वार्ड नंबर 2 निवासी चंदन यादव का पुत्र राकेश कुमार और अतलखा निवासी प्रमोद यादव का पुत्र छोटू कुमार के साथ अपने बुलेट बाईक नंबर बीआर 50 एन 8747 से सुपौल जा रहा था। वही दूसरी ओर प्लेटिना बाइक पर सवार सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सिरहा वार्ड नंबर 10 निवासी संतोष कुमार ने बताया की वह कटैया में दिलीप कुमार यादव के यहां मजदूरी का काम करने जा रहे थे। इस दौरान कटैया आयुष बायो फ्यूल के समीप सड़क पार करने के क्रम में सिंहेश्वर की ओर से आ रहे बुलेट से टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क किनारे खेत में जा गिरा टक्कर के बाद घटनास्थल क्षतिग्रस्त दोनों बाईक
वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की इस घटना में बुलेट सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद इस घटना की सूचना 112 की टीम को दिया गया। वही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायल राकेश कुमार को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीधे जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल का इलाज किया जा रहा है।
إرسال تعليق