प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हंगामा कर रहे 4 लोगों पर मामला दर्ज।

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने वाले 4 पर मामला दर्ज।


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के दौरान व्यवधान डालने के मामले में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सिंहेश्वर आशुतोष कुमार ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । उन्होंने अपने आवेदन में नरेश कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, सुधीर कुमार उर्फ बौना यादव व अभिषेक कुमार उर्फ पप्पू कुमार पर प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव के बैठक के दौरान गाली गलौज व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सभी आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की करवाई कि जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم