बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत युवा दिवस मनाया गया।


युवा दिवस पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


महिला एवं बाल विकास निगम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय मधेपुरा के कला भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला प्रशासन मधेपुरा के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार, समाजसेवी डॉ भूपेंद्र मधेपुरी, प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव, समाजसेवी शौकत अली एवं केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत केशव कन्या उच्च विद्यालय मधेपुरा के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन करते अपर समाहर्ता और अतिथि 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी एक ऐसे अवसर पर एकजुट हुए हैं। जो युवा पीढ़ी का उत्थान का संकेत है। यह दिन हमें  स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को समर्पित करने का अवसर देता है। जो नेतृत्व, उत्साह, ज्ञान और समर्पण के प्रति उदाहरण है। हमारे युवा ऊर्जावान और रचनात्मक है। इस देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वह नए विचारों, कल्पना और उत्साह के साथ समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं। युवा शक्ति ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भाग लेती बेटियां 

नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था की उठो जागो और तब तक बढ़ते रहो कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाए। इसी कथन का अनुसरण करते हुए हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम में दयमंती शत्रुघ्न एकेडमी मधेपुरा के छात्रों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित एकांकी, किरण पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित नाटिका, डीएभी पब्लिक स्कूल, उदाकिशुनगंज के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा काव्या,  होली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा के द्वारा समूह नृत्य, माया विद्या निकेतन के द्वारा समूह नृत्य, शिवनंदन प्रसाद मंडल प्लस टू विद्यालय, मधेपुरा के छात्राओं द्वारा नृत्य, प्रांगण रंगमंच मधेपुरा के द्वारा आरम्भ है प्रचंड समूह नृत्य एवं सृजन दर्पण के कलाकारों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दार्जलिंग पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मधेपुरा के छात्रों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी संस्था को मोमेंटो एवं सभी प्रतिभागी को कॉफी मग से जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा सम्मानित किया गया।युवा उत्सव का आनंद लेते अभिभावक 

कार्यक्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज, होली क्रॉस की प्रधानाध्यापक बन्दना घोष, जिला मिशन समन्वयक मो इमरान आलम, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, डा. सुरेश कुमार, संतोष कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर केशव कुमार, सृजन दर्पण के विकास कुमार, प्रांगण रंग मंच के दिलखुश कुमार, समाजसेवी सौरव कुमार, खुशी कुमारी, प्रियंका, सृष्टि, चंदा, रानी, मीनाक्षी राज, सुलोचना, चित्रकला में विद्या कुमारी, दिव्या कुमारी, रानी कुमारी के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अरुण कुमार ने किया।

Post a Comment

أحدث أقدم