भुकंप सुरक्षा कार्यशाला में भुकंप जागरूकता करतें
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में भूकंप सुरक्षा कार्यशाला के दूसरे दिन भूकंप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही बेहतरीन तरीके से महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिथिलेश कुमार, प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर, कार्यक्रम प्रबंधक प्रो. कुणाल कुमार, जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार और अन्य प्राध्यापक गणों ने किया। उसके बाद मुख्य अतिथि प्रो. मिथिलेश कुमार ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से भूकंप से संबंधित सभी तथ्यों को बहुत ही बारीकी से छात्र छात्राओं को बताया और समझाया कि भूकंप प्रतिरोध भवन कैसे डिज़ाइन और निर्माण किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारा जिला मधेपुरा उच्च जोन से गुजर रहा है। इसलिए हमें अपने भवनों को भूकंप सुरक्षित बनाना चाहिए। कार्यक्रम के बढ़ते हुए सिलसिले में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ के अधीक्षक अरविंद कुमार ने मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को भूकंप के समय जरूरी सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भूकंप के वक्त किसी भी मजबूत जगह, जैसे बेंच या टेबल के नीचे छुप जाना चाहिए। अगर उस वक्त आपके आस-पास के लोग जख्मी हो गए हैं तो उनको बचाने के भी बहुत से तरीके बताएं। उन्होंने यह भी समझाया कि भूकंप के समय हमें रिएक्ट नहीं एक्ट करना चाहिए और अपने साथ-साथ हमारे आस-पास के पीड़ित लोगों को भी बचना चाहिए।भुकंप सुरक्षा का उपाय बताते एसडीआरएफ की टीम
प्राचार्य ने बताया कि भूकंप से भागा नहीं जा सकता है ना ही इसे टाला जा सकता है। लेकिन सही ज्ञान की माध्यम से हम इसके प्रभाव से बच सकते हैं। इससे पीड़ित लोगों को जख्मी होने से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम प्रबंधक प्रो. कुणाल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम भूकंप से बचने के उपायों से अवगत रहे।
छात्रों के बीच हुई प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता।
जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि छात्रों की तरफ से कुमार शिवम और उनकी टीम ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि भूकंप में फंसे लोगों को कैसे बचाया जा सकता है। छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ऋत्विक को प्रथम, आलोक को द्वितीय और अंकित कुमार रॉय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में आकांक्षा गुप्ता प्रथम और चांदनी रॉय, निहंशु शेखर, प्रिया कुमारी, राजीव कुमार ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किये। सभी को मेडल और प्रमाण-पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी प्रो. कुणाल कुमार, विभागाध्यक्ष, असैनिक अभियंत्रण विभाग एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण की अहम भूमिका रही। साथ ही साथ महाविद्यालय के छात्र समन्वयक ददन राय, अमन कुमार पाठक, ओम प्रिया, नीतीश कुमार, आकांक्षा, आयुष, राहुल, अनिमेष, केतन और नैंसी सिंह ने भी इस पूरे कार्यक्रम को समापन तक अपने कड़ी मेहनत और लगन से शांतिपूर्वक सफल बनाने में सहयोग किया।