पुलिस के दबिश कारण बदमाशों ने अपहृत किशोर को 10 रुपया देकर बुधमा नहर पर छोड़ा, 50 लाख फिरौती की थी मांग।

Dr.I C Bhagat
0


प्रेस वार्ता में करते एसपी राजेश कुमार की टीम अपराधियों के साथ 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा 


मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रतन पट्टी गांव से फिरौती के लिए अपहृत किशोर को पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर बरामद कर चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किशोर रतन पट्टी निवासी विष्णुदेव साह का 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। शुक्रवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। घटना के बाद बदमाश अपहृत किशोर के पिता के मोबाइल पर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। गिरफ्तार बदमाश मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड नंबर 8 निवासी अशोक यादव का पुत्र सूरज कुमार और वीरेंद्र यादव का पुत्र रूपेश कुमार, शंकरपुर थाना क्षेत्र के मचहा निवासी उत्तम लाल यादव के पुत्र नीतीश कुमार और सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिरसिया वार्ड दो निवासी रामशंकर यादव के पुत्र अर्जुन कुमार है।अपहरण कांड में शामिल अपराधी अपहरण कांड में शामिल अपराधी मुरलीगंज थानाध्यक्ष रनवीर कुमार 

इस बाबत एसपी राजेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपहृत किशोर के सकुशल बरामदगी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपहृत किशोर की बरामदगी के लिए एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई एवं अपराधियों की भागने की दिशा में पड़ने वाले तमाम सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि तीनों टीमों के द्वारा सक्रियता के साथ काम किया गया। पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण अपराधियों ने रात करीब 9 बजे अपहृत किशोर को 10 रुपया देकर बुधमा नहर पर छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने वहां एक पान दुकान पर पहुंचकर अपने पिता को फोन किया। उनके पिता ने पुलिस को यह जानकारी दी। जानकारी मिलते पुलिस टीम ने अपहृत किशोर को बरामद कर लिया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस घटना में कुछ और भी अपराधी चिन्हित हुए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त गाड़ी की बरामदगी भी बहुत जल्द कर ली जाएगी। एसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन में लगे सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए कोसी क्षेत्र के डीआईजी से अनुशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner