1248 बोतल विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक एवं तस्कर गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 1248 बोतल जप्त शराब के साथ थानाध्यक्ष और पुलिस 


कोशी तक/पतरघट सहरसा 


सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र से निकाल कर सामने आ रही एक खबर जहां पर जम्हरा काली स्थान समीप शनिवार की अहले सुबह एक ट्रक से 468 लीटर विदेशी शराब जिला सूचना ईकाई एवं पतरघट पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान बरामद किया गया। तथा ट्रक को जप्त करते चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस कारवाई से अवैध धंधा से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि गुप्त सूचना पर जिला सूचना ईकाई एवं पतरघट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते ओपी क्षेत्र के जम्हरा काली स्थान समीप अतलखा मंगवार की तरफ से पतरघट की ओर जा रही ट्रक को पुअनि नीरज कुमार, पुअनि बरूण कुमार शर्मा, पुअनि पंकज कुमार यादव पुलिस बल के सहयोग से रोका। तथा तलाशी के दौरान ट्रक पर कुल 52 कार्टून विदेशी शराब बरामद करते ट्रक को जप्त किया। 10 चक्का ट्रक में दो नम्बर प्लेट लगा पाया गया। एक नम्बर प्लेट में बीआर-19 डी 2210 एवं दुसरा नम्बर प्लेट में बीआर-11 जी 3136 अंकित पाया गया। ओपी अध्यक्ष श्री  पासवान ने कहा ट्रक चालक की पहचान सुधीर कुमार पिता रामचन्द्र यादव शीतलपट्टी, कांप पूर्वी, थाना सौर बाजार एवं एक सवार दीपक कुमार पिता विदन यादव अमृता वार्ड नंबर 5 पंचायत बरैठ, थाना सोनवर्षा के रूप में हुई है। ट्रक पर से बरामद विदेशी शराब में 42 कार्टून एम्पेरियर ब्लू 375 एमएल का 1008 बोतल एवं 10 कार्टून मैकड्वेल 375 एमएल का 240 बोतल कुल 468 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। तथा गिरफ्तार चालक एवं तस्कर से पूछताछ जारी है। मुख्य तस्कर सहित इलाके के अवैध शराब के धंधा से जुड़े तस्कर की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है। जम्हरा के समीप ट्रक पर मात्र 52 कार्टून शराब पतरघट पुलिस द्वारा बरामद गई है। ट्रक से आया शराब कहां कहां डिलेवरी दी गई। उसका उद्भेदन चुनौती बनी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner