संवाददाता को संबोधित करते डीएसपी उदाकिशुनगंज
पुलिस ने 15 दिनों में हत्याकांड का किया उद्भेदन। पूर्णिया जिले के दो युवक गिरफ्तार
कोशी तक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा
उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत बिहारीगंज के विशनपुर गांव के समीप 15 दिन पूर्व की गई मिट्ठू भगत हत्याकांड में पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पुलिस के माने तो मिट्ठू भगत की हत्या अवैध संबंध का विरोध करने के कारण किया गया। मिट्ठू भगत की पत्नी का पूर्णिया जिला के जानकीनगर के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले दो युवकों के साथ नजायज संबंध था। जिसका प्रतिकार करने की वजह से उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता से पूर्णिया जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। मालूम हो कि 4 और 5 जनवरी के बीच रात्रि में बिहारीगंज के विशनपुर गांव के समीप गड्ढे से एक युवक का शव बरामद हुआ था। इस मामले में मिठ्ठू भगत की पत्नी रीता देवी के द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस अधीक्षक मधेपुरा राजेश कुमार द्वारा उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में हत्या कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा टेक्निकल कर्मियों के सहयोग से मिठठु भगत के मोबाईल के आधार पर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन कर सराहनीय कार्य करते हुए हत्या कांड का उद्भेदन किया गया। हत्या कांड में राजू कुमार पिता स्व. दीनानाथ भगत थाना जानकीनगर वार्ड नंबर 6, रितेश कुमार उर्फ रिक्की पिता दिनेश मेहता रामनगर वार्ड नंबर 12 थाना जानकीनगर दोनों जिला पूर्णिया को शामिल होना पाया गया। उसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के क्रम में दोनों के पास से जप्त मोबाईल का जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि राजू कुमार का मिठ्ठू भगत की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी मिठ्ठू भगत को नहीं थी। दिनांक 3 जनवरी को पूर्णियां जिला के जानकारी नगर खूट गांव में मिठ्ठू भगत, राजू कुमार, रीतेश कुमार उर्फ रिक्की एवं अमित कुमार चारों मिलकर शराब का सेवन करने की बात सामने आयी। जिस क्रम में मिठ्ठू भगत को पता चला कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध राजु कुमार के साथ हैं। जो बराबर मिठठु भगत के घर आया-जाया करता था। उसी दौरान मिठ्ठू भगत एवं अभियुक्तों के बीच झड़प हुआ और अभियुक्तों द्वारा मिठ्ठू भगत को मफलर से गला घोंट हत्या कर दिया गया। तथा हत्या की घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने हेतु मोटरसाईकिल सहित बिहारीगंज थानांतर्गत विशनपुर धर्मकांटा के पास पुल के नजदीक मिठ्ठू भगत के शव को गढ़ढा में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी टीम में पुअनि अमित रंजन थानाध्यक्ष बिहारीगंज, पुअनि महेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि वीर नारायण सिंह, एएसआई ज्योति सिंह, टेक्निकल सेल के कर्मी एवं थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।