कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर पुलिस ने एक सिंहेश्वर थाना में दर्ज महा ठगी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फिलिपकार्ड के डिलेवरी ब्याय से एप्पल वाच के धोखा घड़ी में शामिल शातिर भाई बहन को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया की 26 अक्टूबर को सिंहेश्वर थाना क्षेत्रांतर्गत मेडिकल कॉलेज के पास से फिलिपकार्ड के डिलेवरी बाय से धोखाधड़ी कर एप्पल वॉच का ठगी कर लिया था। जिसके संदर्भ में सिंहेश्वर थाना में 2 नवंबर को कांड संख्या 313/23 दर्ज किया गया। जिसमें धारा 406/ 409/ 420 दर्ज हुआ था। कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सिंहेश्वर पुलिस के द्वारा लागातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही थी। शातिर भाई बहन के घर से बरामद कीमती सामान
उसी दरम्यान 20 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में संलिप्त ठग पुनः खगड़िया जिला में अपना नाम पता बदलकर फिर मंहगे सामान की डिलेवरी का आर्डर किये है। उक्त सूचना पर एएसपी प्रवेंद्र भारती मधेपुरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिंहेश्वर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एसआई युगल किशोर एवं कपिल देव यादव, सिपाही राजेश कुमार, तनवीर आलम एवं कुंदन कुमार के साथ छापामारी दल का गठन किया गया। योजनानुसार खगड़िया बस स्टैण्ड से शातिर ठग डिलेवरी को सामान प्राप्त करने के पहले ही पकड़ लिया गया तथा पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. शालिनी गुप्ता उर्फ खुशी कुमारी उर्फ आयशा सिंह और 2. शिव शक्ति उर्फ बिट्टू दोनों पिता मृत्युंजय कुमार सिंह गोपालपुर, थाना उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा बताया गया। उनके पास से ठगी करने हेतु एप्पल कंपनी का डमी स्मार्ट वाच भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इन दोनों ने पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर आदि जगहों पर कई ऐसी घटना की बात को स्वीकार किया है। इनके निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इनके घर से ठगी किया हुआ कुल कीमत 1 लाख 80 हजार का दो एप्पल स्मार्ट वाच एवं अन्य सामान बरामद किया गया।