पीएम श्री नवोदय विद्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर।

Dr.I C Bhagat
0

 पीएम श्री नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य केंप में छात्रों का इलाज करते जिला के चिकित्सक। 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन में पीएम श्री योजना के तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसके लिए सीएस मधेपुरा के द्वारा एक स्वास्थ्य टीम नवोदय विद्यालय में भेजा गया। इस बाबत विधालय के प्राचार्य श्री कांत सिंह ने बताया की पीएम श्री योजना से लाभान्वित विधालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के निर्देश पर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि छात्रों का अधिक से अधिक स्किल का डेवलपमेंट हो और छात्र हर विधा में पारंगत हो सके। इसके लिए सरकार पीएम श्री योजना से विषेश फंड दिया जा रहा है। ताकि विधालय को एक स्मार्ट विधालय बनाया जा सके। इस तरह का कार्यक्रम हर क्षेत्र में चाहे संगीत हो, खेल कुद हो, मानसिक विकास पर के लिए टुर का कार्यक्रम हो किया जा रहा है। आज का स्वास्थ्य हेल्प केंप भी उसी का हिस्सा है। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संजय कुमार, दंत चिकित्सक डा. सदफ हयात, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सचिन कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट डा. पवन कुमार, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. पुजा भारती, एनसीडी आफिसर डा. आमना कुमारी, आयुष चिकित्सक डा. शंभु शरण तारा, जीएनएम विमल कुमार सैनी एनडीसी संतोष कुमार शामिल थे। दंत चिकित्सक डा. सदफ हयात छात्रों का इलाज करतेपीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन 


नवोदय विद्यालय बना श्री पीएम जवाहर नवोदय।

मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पीएम श्री योजना का लाभ लेने वाला विधालय होने के बाद विधालय के नाम में पीएम श्री जोड़ दिया गया। अब नवोदय विद्यालय का नाम पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हो गया। मौके पीटी शिक्षक आशिष तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, संगीत शिक्षक विभुति विशाल, हेम नाथ झा सहित विधालय कर्मी मौजूद थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner