बस की ठोकर से घायल पटोरी की मां और बेटा
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
भैरवपुर पुल के समीप सिंहेश्वर से सुपौल जा रही बस की ठोकर से बाइक पर सवार मां और बेटा बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी पंचायत के करवा घाट वार्ड नंबर 9 निवासी गजेंद्र महतो का पुत्र नीतीश कुमार अपनी मां मीना देवी के साथ अपने बाइक होंडा एसपी बीआर 43 यू 3398 से गम्हारिया प्रखंड के जीवछपुर से अपने घर पटोरी जा रहा था। इस बाबत घायल नीतीश कुमार ने बताया की भैरवपुर पुल के समीप टर्निंग पर पहुंचते ही सिंहेश्वर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही सवारी बस ने सामने से बाईक को जोरदार ठोकर मार दिया। बस की ठोकर लगने से वह बाइक सहित मां के साथ सड़क पर दूर जा गिरा। जिसके कारण बुरी तरह घायल हो गया। तब किसी तरह घटना की सुचना 112 की टीम को दिया। सुचना के बाद 112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहा उसका इलाज चल रहा है।
वैभव की कलम से