मुरलीगंज से लूटी गई ट्रक सहित लदे 590 बोरा धान सहित 4 गिरफ्तार

Dr.I C Bhagat
0

 

ट्रक लेकर फरार 4 अभियुक्त के साथ मधेपुरा पुलिस 


कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा  


एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की 4 जनवरी मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि 31 दिसंबर की रात्रि में मुरलीगंज बाजार से एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लू बी 23 सी 2469 पर 590 बोरा लगभग 26 टन धान लोड किया गया था। उक्त ट्रक धान सहित गायब हो गया है। तथा इसके वाहन मालिक-सह-चालक का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मुरलीगंज थाना द्वारा तुरंत इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया। वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्ति के बाद त्वरित गति से कार्रवाई करने हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में डीआईयू शाखा मधेपुरा एवं मुरलीगंज थाना बल के साथ एक संयुक्त टीम का गठन कर लुटी गई वाहन तया धान बरामदगी करने हेतू निर्देशित किया गया। छापामारी दल द्वारा वाहन मालिक-सह-चालक 1. उमेश साह पे. सुरज साह, सा. खैराभुचर, वार्ड नंबर 1, थाना- बिक्रमगंज जिला- रोहतास को पुर्णिया जिला के के नगर थाना क्षेत्र से पुछताछ हेतू हिरासत में लिया गया। ट्रक एवं धान के बारे में पूछ ताछ करने पर यह इन्कार करने लगे तथा उल्टा धान-व्यापारी पर ही ट्रक गायब करने का आरोप लगाने लगे। वाहन मालिक-सह-चालक द्वारा बार-बार पुलिस को दिग्भ्रमित किया जा रहा था।590 बोरा घान से लदा चालक सह मालिक सहित गायब ट्रक 


ऐसे में मधेपुरा पुलिस द्वारा वाहन मालिक के मोबाईल नंबर का विश्लेषण तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि ट्रक मालिक-सह-चालक के द्वारा अपने सहयोगी 02,राकेश चौरसिया, पे. दिगल चौधरी उर्फ दिनेश चौधरी, सा. छर्रा पट्टी, वार्ड नंबर 07, 03. बिरेंद्र चौरसिया, पे.रघुनंदन चौरसिया, सा. शेखपुरा, वार्ड नंबर 07, दोनों थाना- उदाकिशुनगंज, जिला मधेपुरा के सहयोग से लोडेड 590 बोरा (लगभग 26 टन) को 04. संतोष कुमार पे. सुनील साह, सा. चकला, वार्ड नंबर 3 थाना- आलमनगर मधेपुरा के यहा से बरामद किया गया।

जिला-तकनीकी विश्लेषण एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से घटना का सफल उद्‌भेदन करने तथा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी किया गया तथा पुछ ताछ करने पर सभी अपराधकर्मियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। तथा इनकी निशानदेही पर ट्रक एवं उस पर लदा

590 बोरा 26 टन लगभग धान को बरामद किया गया है। कांड के सफल उद्‌भेदन में डीआईयू मधेपुरा एवं मुरलीगंज थाना की अहम् भूमिका रही है। छापामारी दल में शामिल थानाध्यक्ष मुरलीगंज रनवीर कुमार, डीआईयू शाखा के दरोगा सत्येंद्र कुमार मिश्र, एएसआई रंजन कुमार, राम बचन प्रसाद, डीआईयू शाखा के धीरेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, प्रभात कुमार, सिपाही विनीत कुमार,आलमनगर थाना, पुरैनी थाना एवं उदाकिशुगंज थाना पुलिस बल शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner