मारपीट के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Dr.I C Bhagat
0


पुलिस के साथ मारपीट के अभियुक्त के साथ थानाध्यक्ष 


कोशी तक/ सिंहेश्वर, मधेपुरा


थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कांडों में मारपीट के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि एक जनवरी को पुलिस के साथ मारपीट करने के एक आरोपी सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी मो. अफसर को नारियल विकास बोर्ड के पास एनएच 106 पर गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो पुलिस के साथ मारपीट के मामले में 14 लोगों को नामजद और लगभग 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जबकि दूसरा मारपीट का आरोपी कांड संख्या 333/23 के प्राथमिकी अभियुक्त बडहरी वार्ड नंबर 8 निवासी रामचंद्र राजभर को बडहरी स्कुल के पास से एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। रामचंद्र के अलावा इस मामले में लगभग दो दर्जन लोगों पर मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। दोनों को जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों के लिए छापामारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner