एनएच निमार्ण में आ रही बाधा को प्रशासन ने हटाया।

Dr.I C Bhagat
0

 

प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाया 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


डीएम विजय प्रकाश मीणा के सख्ती के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 106 के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सरकारी अतिक्रमण को खाली कराया गया। डीएम ने पिछले दिनों हुई बैठक में कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाय। ताकि निर्माण कंपनी बिना बहाने बाजी के जल्द से सुलभ रूप से सड़क निर्माण की अंतिम प्रक्रिया प्रारंभ कर दे। इसी क्रम में सीओ आदर्श गौतम व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार की देख रेख में मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप से गुदरी बाजार तक अतिक्रमण हटाने का काम पूरे जोर शोर से किया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले साल ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर सूचना दी गई थी । लेकिन अतिक्रमणकारी प्रशासन का बुलडोजर देखने के बाद अतिक्रमण हटा लेते थे। लेकिन पुनः अपनी अपनी दुकान सड़क किनारे लगा देते थे। जिसके कारण एनएच निर्माण एजेंसी को काम करने में काफी परेशानी का बहाना मिल जाता था। मौके पर एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा, एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसआई युगल किशोर, एएसआई केडी यादव, रामदयाल सिंह, सहित सैकड़ों पुलिस बल साजो सामान के साथ मौजूद थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner