कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में कार्यरत प्राध्यापक डा. कामेश्वर कुमार 31 दिसम्बर 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। वे अपने 42 वषोॅ के कार्यकाल में कई पदों का सकुशल निर्वहन के वाद विभाग के चहुंमुखी विकास स्वर्णिम काल के लिए याद किया जाएगा। परीक्षा भवन उत्तरी परिसर में केंन्द्राधीक्षक एवं निदेशक का कार्य को उन्होंने सरलता पूर्वक अंजाम दिया। वे सदा सादगी भरा जीवन जीते रहे हैं। इस अवसर पर आदरणीय सर को शोधार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीएनएमयू मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आतंरिक परिवाद समिति सदस्य एवं कार्य समिति सदस्य यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया मधेपुरा यूनिट के डाॅ. बिट्टू कुमार, शोधार्थी गौरव प्रकाश, बिट्टू कुमार मिश्रा वहीं इस अवसर पर रामनरेश भारती, आशीष यदुवंशी, अजय कुमार आदि मौजूद थे।