राममय हुआ सिंहेश्वर नगर, बाबा मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा राम मंदिर पहुंची।

Dr.I C Bhagat
0

 

नए मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा ले जाते मंदिर के सदस्य राम जानकी की प्रतिमा नए गर्भगृह में ले जाते पुजारी राम बाबा
पुराने मंदिर में अंतिम पुजा अर्चना और आरती करते 


कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा


अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के मंदिर में हुए प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर पंचायत सिंहेश्वर में देवाधिदेव महादेव बाबा सिंहेश्वर मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के लिए भगवा रंग में रंगे राम भक्त सुबह से ही बाबा मंदिर में पहुंचने लगे। बाबा मंदिर से शोभा यात्रा निकलकर राम जानकी राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में पहुंचकर समाप्त हो गई। हर घर में लगा भगवा ध्वज नगर  का आलौकिक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। शोभायात्रा प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा चौक, पेट्रोल पंप, महावीर चौक, धनबाद चौक, मेला ग्राउंड होते हुए लगभग २ किलोमीटर लंबी शोभायात्रा राम जानकी ठाकुरबाड़ी में समाप्त हो गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला, पुरूष, बालक और बालिकाओं के साथ रामभक्त शामिल हुए । शोभायात्रा में भगवान राम और सीता की झांकी निकाली गई। राम और सीता के रूप में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर के बच्चे यात्रा के दौरान पैदल चलते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचे । अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में खासे उत्साह था ही लेकिन नगरवासियों के दोहरी उत्साह का कारण 21 वर्षों के बाद भगवान श्रीराम नगर पंचायत के ठाकुरबाड़ी के जीर्ण शीर्ण भवन से भव्य मंदिर में पहुंचने का था। शोभायात्रा में राम जानकी नवनिर्माण समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।राम-जानकी प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पुजा करते राम भक्त

नगर पंचायत में निकली 2 किमी लंबी भव्य शोभायात्रा 

सुरक्षा व्यवस्था में ये रहे मौजूद। 


शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए जगह जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था । जिसकी कमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने संभाल रखी थी। उनके साथ पुलिस बल में एसआई युगल किशोर, केडी यादव, रामदयाल सिंह, कमांडो राजेश कुमार, कुंदन कुमार, तनवीर आलम, जिला से प्रतिनियुक्त सुबोध कुमार गुप्ता, मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, सरोज सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, दिलीप खंडेलवाल आदि मौजूद थे ।

गर्भगृह में सजा भगवान के पुजा की सामग्री 

श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा।

स्थानीय राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 14 जनवरी 2003 से शुरू  हुआ मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य समाप्त कर नए मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जैसे ही भगवान श्रीराम का नए मंदिर में मूर्ति पूजन शुरू हुआ जय श्री राम के नारे से पुरा राम मंदिर गुंज उठा। भगवान राम के जयकारे से पूरा वातावरण राममय हो गया। इससे पूर्व पुराने मंदिर में दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर राम लला की अंतिम पुजा अर्चना के बाद आरती की गई। सुदेश  शर्मा ने अपने सर पर भगवान की प्रतिमा को रख कर नये मंदिर के गर्भगृह तक जय श्री राम के जयकारे के साथ लेकर पहुंचे। उसके बाद आचार्य मालवीय झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यजमान के रूप में राम जानकी राधाकृष्ण हनुमान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष किशोरी सिंह व उनकी पत्नी नीलम देवी शामिल हुई। प्राण प्रतिष्ठा के के बाद हवन का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लक्ष्मीनाथ गोसाई श्रद्धालु संघ के बैनर तले पुजारियों के द्वारा 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके साथ ही आम श्रद्धालुओं के लिए आज से नए भव्य मंदिर का पट खोल दिया गया।भंडारा में भोजन वितरण करते कमिटी के सदस्य प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सजाया गया बाबा मंदिर राम-जानकी राधाकृष्ण मंदिर का आलोकिक दृश्य 

राम-जानकी राधाकृष्ण मंदिर में भंडारा का हुआ आयोजन।

राम भक्तों के लिए राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर को सजाया गया था। शोभायात्रा और राम भक्तों के लिए स्थानीय लोगों ने कई जिम्मेदारी ले रखी थी। राम जानकी मंदिर में 10 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने और उसके भंडारे के भोजन की जिम्मेदारी राम भक्त दिलीप खंडेलवाल, अनुराग चौधरी, इंद्रदेव स्वर्णकार ,अभिषेक कुमार सिकु ने ले रखी थी। दुसरी तरफ राम  मंदिर में आने  वाले श्रृद्धालुओं के लिए ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर के द्वारा खीर का वितरण किया जा रहा था। वहीं लायंस क्लब सिंहेश्वर की तरफ से राम भक्तों को प्रसाद के रूप में बुनिया का वितरण  किया जा रहा था। वही कोमल कुमारी की नया सवेरा की ओर से राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका, पुनर्निमाण समिति के सदस्य संजीव कुमार भगत उर्फ टुबलु, राजेश कुमार भगत उर्फ बबलू, नागेंद्र श्रीवास्तव, सरोज सिंह, सुमित वर्मा, डा. अनुराग भगत, धीरज पाठक लगें  हुए  थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner