टीपी कालेज में विकसित भारत अभियान के तहत प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में विकसित भारत अभियान के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। सर्वप्रथम 23 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से विकसित भारत @2047 युवाओं की भूमिका विषय पर चित्रकला और 11 बजे से इसी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 24 जनवरी को इसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। तीनों प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक विद्यार्थी स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार और स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र से संपर्क कर सकते हैं।