गम्हारिया में लूटकांड में तीनों अपराधी को हथियार, लूट के पैसों के साथ किया गिरफ्तार, मनीष कुमार हत्याकांड का था मुख्य अभियुक्त- एसपी राजेश कुमार

Dr.I C Bhagat
0

 

गम्हारिया लुट कांड का खुलासा करते एसपी राजेश कुमार 

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा

मंगलवार को मधेपुरा जिला के गम्हारिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत गम्हारिया बाजार पासी टोला स्थित प्रीति हार्ड वेयर दुकान में एक 220 सीसी का पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। तथा बाजार में दहशत फैलाने हेतु फायर किया गया था। चूंकि घटना बीच बाजार में घटित की गई थी। इस  बाबत एसपी राजेश कुमार ने बताया की इस  घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष विकाश कुमार एसआई सतीश कुमार, एएसआई मंजीत कुमार सिंह, नीरज कुमार अन्य सशस्त्र बल के सिपाही व चौकिदार गम्हारिया थाना को शामिल करते हुए मानवीय व तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया गया एवं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन किया गया तथा इस घटना के संदर्भ में मानवीय सूत्रों के आधार पर अनुसंधान प्रारंभ की गई एवं कांड के अनुसंधान के क्रम में मानवीय सूत्रो के आधार पर छापामारी कर कांड को कारित करने वाले दोनो अपराधकर्मी 01. आशीष कुमार 02 अनुराग कुमार उर्फ गौरव को तीन लोडेड देशी पिस्टल, 3 मैगजीन , 3 जिंदा कारतुस, व घटना में प्रयोग किये गये 220 सीसी का काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल, 28 हजार 361 रूपया नगद, 1 खोखा, के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में गम्हारिया थाना कांड संख्या 15/24 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर छापामारी कर कांड में लाईनर की भूमिका निभाने वाले अपराधकर्मी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। तथा कांड में लूटी गई पैसे को भी बरामद किया गया तथा पूछताछ के क्रम में दोनो अपराधकर्मी के द्वारा अन्य  जैसे मिठाई में दुकानदार से लुट की घटना और मनीष हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है। आशिष कुमार पर 15 अपराधीक मामले दर्ज है। वही अनुराग पर 2 अपराधीक मामला दर्ज है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner