कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत स्थित एक ढाबे से मारपीट और लूटपाट के एक मामले में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। रामचंद्र राजभर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस तो ली है लेकिन अब भी कांड संख्या 333/2023 के कई नामजद के बाहर रहने के कारण वह अन्य जगहों पर अब भी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसी कांड में नामजद मुख्य अभियुक्त संजय राजभर पुलिस के आंखों में धूल झोंककर चोरी व मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है। पिछले सप्ताह एक स्कूल में चोरी के दौरान मारपीट के मामले में भी इसके खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया। लेकिन पुलिस अब तक पकड़ने में नाकामयाब रही है। जानकारी अनुसार एसआई रामेश्वर साफी को गस्ती के दौरान जानकारी मिली की कई मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त सिंह ढाबा पर खाना खा रहा है। इसी सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने नामजद अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सभी आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार उनके ठिकाने पर छापामारी की जा रही है।