डॉ. नवीन के डीएसडब्ल्यू के अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
विश्वविद्यालय भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नवीन कुमार ने मंगलवार को अध्यक्ष, छात्र कल्याण डीएसडब्ल्यू के रूप में योगदान दिया। उन्होंने सेवानिवृत्त डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह का स्थान लिया है। उप कुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. कुमार विश्वविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षकों में एक हैं। उन्होंने सर्वप्रथम 11 नवंबर, 1985 को बीएनएमयू कॉलेज, मधेपुरा में व्याख्याता भौतिकी के रूप में योगदान दिया था। वे 30 नवंबर, 1998 से एसोसिएट प्रोफेसर एवं 30 दिसंबर, 2007 से प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. कुमार ने 2016-2021 तक परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। वे अगस्त 2021 से विभागाध्यक्ष और जनवरी 2022 से संकायाध्यक्ष के दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार, उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, कनीय अभियंता रीतेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।