राम जानकी राधाकृष्ण मंदिर में एक रूपया एक ईट दान करते रामभक्त
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मकरसंक्रांति के अवसर पर सिंहेश्वर में राम-जानकी राधाकृष्ण मंदिर और तपसी बाबा के स्थली पर भंडारा का का आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्री 108 तपसी बाबा 20 वां पुण्य तिथि के अवसर पर अष्टयाम, होम, प्रसाद और भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों साधु संत भंडारे में शामिल हुए। तथा साधु संतों द्वारा 24 घंटे का अनवरत होम किया गया। वही राम जानकी राधाकृष्ण मंदिर में मंदिर के निर्माण के शुरू की गई परंपरा एक रूपया एक ईट की दान और भंडारा का आयोजन किया गया। श्री श्री 108 तपसी बाबा का प्रतिमा
तपसी बाबा के मंदिर में शीश नवाते श्रृद्धालु
इस भीषण ठंड में भी लोग एक ईट और एक रूपया के दान के लिए पहुंचे। मौके पर राम जानकी राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष अरविंद प्राण सुखका, सुदेश शर्मा, संजीव कुमार भगत, सुमित वर्मा, उमेश दास, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, बाबा मंदिर के पुजारी लालबाबा, डिक्सन राज,तपसी बाबा में रतन अग्रवाल, शत्रुधन राम, राजेश दास,सहित कई लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें