कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
नववर्ष के पहले ही दिन चालकों के लिए लागू हुए कानून के विरोध में मधेपुरा में ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया। जिला मुख्यालय स्थित गुमटी पुल, भर्राही चौक के पास और सिंहेश्वर मधेपुरा रोड़ पतराहा के समीप एनएच पर चालकों ने ट्रक को खड़ा कर दिया। इससे एनएच से गुजरने वाले को लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ये लोग नए कानून में चालकों के लिए सजा और जुर्माने के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं। ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन आह्वान पर पूरे देश में यह हड़ताल किया चल रहा है। सवेरे जो ट्रक या बस निकलकर सड़क पर चली गई थी। उन्हें भी रास्ते में रोक दिया गया है। चक्का जाम से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालकों की मांग है कि नए कानून में बदलाव किया जाए। नए कानून में कई खामियां हैं, इन पर सरकार को दोबारा सोचने की जरूरत है। जाम करते चालक संघ के चालक
उन लोगों ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान परिवहन क्षेत्र और ट्रक चालकों का है। ऐसे में 7 साल की सजा और 10 लाख जुर्माना के प्रावधान के बाद अब ट्रक ड्राइवर की नौकरी छोड़ने को चालक मजबूर हो गए हैं। मालूम हो कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद अब हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 10 साल तक की जेल हो सकती है। इससे पहले आईपीसी की धारा 304 ए लापरवाही से मौत के तहत आरोपी को केवल 2 साल तक की जेल हो सकती थी।