नववर्ष पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़। पुलिस व्यवस्था पुरी तरह असफल।

Dr.I C Bhagat
0


नववर्ष पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़।


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


नव वर्ष के अवसर पर अयोध्या में  रामलला की स्थापना को लेकर कई कार्यक्रम के आयोजन का खाका बन चुका है। वही नववर्ष के अवसर पर रामलाल के जन्म के लिए किए गए यज्ञास्थली सिंहेश्वर में बाबा सिंहेश्वर नाथ के दर्शन और पुजन के लिए श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा सिंहेश्वर नाथ के कामना लिंग के दर्शन के लिए दुर दुर से ने साल की मंगलकामना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा मंदिर में पहुंची। लेकिन मंदिर की विधि व्यवस्था काफी लचर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अरघा के पास जमा भीड़ श्रृद्धालुओं की भीड़ 


मंदिर में लगा अरघा रहा परेशानी का सबब। 

नव वर्ष की अवसर पर लगने वाले भीड़ को देखते हुए सुबह 4:30 बजे ही बाबा सिंहेश्वर नाथ का पट खोलकर अरघा लगा दिया गया। नववर्ष के अवसर पर न्यास के द्वारा अरघा लगा कर मंदिर में भीड़ को बढ़ावा देने का श्रृद्धालुओं ने आरोप लगाया। इस बाबत त्रिवेणीगंज निवासी भोला कामत, भवानी चौधरी ने बताया की कर्मचारी गर्भ गृह के पानी से बचने के अरघा लगा दिया जाता हैं। अरघा के बाद अमुमन देखा गया है कि दोनों अरघा के पास मात्र पांच-पांच आदमी खड़े हो जाने के बाद पिछे के श्रद्धालु को पूजा और दर्शन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो अरघा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगाया जाता है। वही भीड़ को बढ़ाने का कारण बनता है। और पुजा करने आने वाले श्रृद्धालुओं परेशान का सबब बन जाता हैं। और दुर दुर से आने वाले श्रृद्धालुओं का गर्भ गृह में प्रवेश करने का भी सौभाग्य उससे छिन लिया जाता है। जबकि श्रृद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश कर भी अपने को धन्य मानते हैं। 4 बजे सरकारी पुजा करते पुजारी इंतजार में खड़े श्रद्धालु 


नही रही प्रशासनिक व्यवस्था।

हर साल मंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था की जाती है। इस साल तो नव नियुक्त शिक्षकों की भीड़ भी इसमें शामिल होने से भीड़ काफी बढ गई थी। लेकिन इसको लेकर मंदिर में पुलिस की व्यवस्था नही दिखाई दी। जो दो चार कर्मी देर से पहुंचे भी वे भी ठंड के कारण सिमटे नजर आए। वही गर्भ गृह के पास पुलिस बल का नही रहना भी चर्चा का विषय रहा। 

पाकेटमारों की रही चांदी।

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़ में पाकेटमारी की सबसे ज्यादा चांदी रही। प्रशासनिक व्यवस्था के ढुलमुल रहने के कारण कई श्रृद्धालुओं के चेन, मंगलसूत्र और मोबाइल गायब हो गये।‌ वही लाखों का खर्च कर मंदिर में लगा सीसीटीवी भी कर्मचारियों की उपेक्षा के कारण उसका लाभ श्रृद्धालुओं को नही मिल सका। 

बाबा मंदिर में पुजा करते डीएम विजय प्रकाश मीणा 
एसीपी अमरकांत चौबे मधेपुरा 

कई भीआईपी ने भी किया बाबा का दर्शन। 

नववर्ष पर सिंहेश्वर बाबा के दर के लिए बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता, पुर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा, एसपी प्रवेंद्र भारती, एसीपी अमरकांत चौबे,  सहित कई लोग पहुंचे। 

फुल दुकान पर उमड़ी भीड़

बाबा सिंहेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पुजा से पहले पुजा सामग्री के दुकान पर रही। और फुल बेलपत्र के साथ नववर्ष पर गुलाब के फुल की जबरदस्त डिमांड रही। और फुल दुकान से गुलाब का फुल नदारद दिखा।


 


  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner